नदबई में महिलाओं ने मनाया करवा चौथ: सोलह श्रृंगार कर चंद्रमा को अर्घ्य देकर सुहागिनों ने पूरा किया करवाचौथ का व्रत !

पारंपरिक परिधानों में सजी, आभूषणों से सुसज्जित और हाथों में मेहंदी रचाए महिलाओं ने आज करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया और अपने पतियों की लंबी आयु की कामना करते हुए दिन भर का उपवास रखा। इस दौरान सुहागन महिलाओं ने चौथ माता की कथा सुनकर शुभ मुहूर्त में चांद का दीदार कर व्रत खोला। साथ ही अपने पति की दीर्घायु के लिए मंगल कामना की।

शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का पर्व मना रही महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। ऐसे नव विवाहिताओं की रविकर को ब्यूटी पार्लर में भीड़ देखी गई। पार्लर संचालिका डिम्पल अरोड़ा ने बताया कि, करवा चौथ को देखते हुए करीब 1 हफ्ते पहले से ही बुकिंग कराना शुरू कर दिया था। ऐसे में जिन महिलाओं ने पहले बुकिंग कराई है, उन्हें पहले प्राथमिकता दी गई।

वहीं पतियों ने भी अपनी पत्नियों को गिफ्ट दिए। करवा चौथ के पर्व को लेकर इस बार बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर कई तरह का शृंगार का सामान सजाया। इस मौके पर दीक्षा अरोड़ा, दिव्या अरोड़ा, जया गेरा, मंजू अरोड़ा, स्वीटी अरोड़ा, प्रिया मेहंदीरत्ता, रुचि मेहंदीरत्ता, श्यामा अरोड़ा, प्राची खंडूजा, अंजना सहगल, जिया सहगल, सीमा सहगल, शालू चौपड़ा, हर्षिता अरोड़ा, कमलेश अरोड़ा आदि मौजूद थी।

  • Related Posts

    नदबई के श्री खाटू श्याम जी मंदिर पर हुआ अन्नकूट महोत्सव: जयकारों के बीच भक्तों ने पाई प्रसादी

    नदबई कस्बे के कुम्हेर रोड स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर शहरवासियों और आसपास के…

    नदबई में राधा नाम संकीर्तन प्रभात फेरी का शुभारंभ: राधे– राधे के जयकारों से गूंजी नदबई; सुबह 6 बजे प्रतिदिन निकाली जाएगी प्रभात फेरी

    धर्म और भक्ति की अनुपम छटा बुधवार सुबह नदबई की गलियों में देखने को मिली, जब राधा नाम मंडल के तत्वावधान में राधा नाम संकीर्तन प्रभात फेरी का भव्य शुभारंभ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *