
नदबई में पंजाबी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा नानक दरबार में सोमवार रात को सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया। प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा में अलग–अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। हजूरी रागी भाई हरबंश सिंह खालसा ने बताया कि, सोमवार रात को गुरुद्वारा नानक दरबार नदबई में सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया । जहां सबसे पहले कीर्तन दरबार, रहरास साहिब जी का पाठ किया गया। इसके बाद अरदास बेनती उपरांत दाल प्रसाद, मिष्ठान प्रसाद का लंगर का आयोजन किया गया। हजूरी रागी भाई हरबंश सिंह खालसा ने गुरु रामदासजी के इतिहास का वर्णन किया, जिससे गुरुद्वारा में आए लोग भाव विभोर हो गए। इस दौरान बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारा पहुंची और माथा टेक कर परिवार में खुशहाली की कामना की गई। गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा को गुब्बारों से सजाया गया। इस मौके पर गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, वरुण तनेजा, घनश्याम सहगल, जसमीत सिंह, विनोद मेंहदीरत्ता, जीत, मीत आदि मौजूद थे।