
खेड़ली- कस्बे में अवैध नल कनेक्शन पर जलदाय विभाग ने कार्यवाही करते हुए कई अवैध नलों को काटा गया। इस दौरान अवैध नल कनेक्शन करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा।
कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा मंगलवार को अवैध नल कनेक्शन करने पर कार्रवाई शुरू की।जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता चतर सिंह के नेतृत्व में कस्बे में अनेक जगह पर आकस्मिक जांच की गई। जिसमें कई जगहों पर अवैध नल कनेक्शन पाए गए। विभाग के कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही नल कनेक्शन के पाइप को काटा गया और सील किया गया। इस दौरान कई नल कनेक्शन धारकों ने इस पर विरोध जताया लेकिन, विभाग द्वारा अपनी कार्यवाही जारी रखी गई। कस्बे में करीब 2700 नल कनेक्शन लगे हुए हैं जिसमें काफी संख्या में अवैध नल कनेक्शन जुड़े हुए हैं। जिसके कारण कई जगहों पर पानी की सप्लाई आगे नहीं पहुंच पाती और लोग पानी नहीं आने की शिकायत दर्ज कराते हैं। उक्त शिकायतों से निजात पाने के लिए विभाग द्वारा अपनी कार्यवाही शुरू की गई। कस्बे में जलदाय विभाग की टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर 6 लोगों के अवैध नल कनेक्शन काट कर सील किए गए।